भरण-पोषण के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर अदालत को सौंपा
लाडनूं (kalamkala.in)। वैवाहिक सम्बन्धों की अनबन और महिला उत्पीड़न व भरण-पोषण को लेकर पत्नी द्वारा पति के खिलाफ किए गए एक मामले में कोर्ट के आदेश से युवक शौकत खां पुत्र होशियार अली खां फतेहखानी निवासी सिंगरावट को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जिसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भिजवाया। इस आरोपी से अदालत को 70 हजार की राशि वसूली की जानी थी। इस बारे में तस्लीम बानो पुत्री खाजू खां दायमखानी निवासी शहरियाबास लाडनूं ने प्रकरण दर्ज करवाया था। उसने बताया कि उसकी शादी शौकत खां पुत्र होशियार अली खां फतेहखानी निवासी सिंगरावट पुलिस थाना धोद जिला सीकर के साथ वर्ष 2002 में हुई थी। शादी के बाद पति द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से तंग और परेशान करने, मारपीट करने, घर से बाहर निकाल देने आदि के खिलाफ उसने न्यायालय लाडनूं में वर्ष 2019 में दर्ज करवाया था। इसी मामले में न्यायालय लाडनूं ने मुल्जिम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इस मामले में आरोपी पर न्यायालय में हाजिर नहीं होने, भरण-पोषण की राशि समय पर जमा नहीं कराने के संबंध में न्यायालय ने भरण-पोषण की 70 हजार रुपए से अधिक राशि की वसूली के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इस मामले में सिंगरावट से पकड़े गए इस युवक को पुलिस न्यायालय लेकर आई, उसे शुक्रवार को पेश किया गया। लाडनूं न्यायालय में मजिस्ट्रेट उपलब्ध नहीं होने से उसे डीडवाना पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। इस मामले को लेकर महिला पक्ष की ओर से कुछ लोगों ने मिलकर एक ज्ञापन भी दिया था और मुलजिम को भगाने का आरोप लगाया था। जबकि, मुलजिम को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश भी कर दिया। पुलिस की ओर से असलम खां वगैरह पर मामले की दिशा बदलने और पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया है।
