रुडिप परियोजना के पेयजल आपूर्ति व सीवरेज कार्यों और उनके लाभों पर केन्द्रित फोटोग्राफी और रील मेकिंग काॅन्टेस्ट की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 मार्च की

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रुडिप परियोजना के पेयजल आपूर्ति व सीवरेज कार्यों और उनके लाभों पर केन्द्रित फोटोग्राफी और रील मेकिंग काॅन्टेस्ट की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 मार्च की

लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आरयूआईडीपी ने फोटोग्राफी और रील मेकिंग काॅन्टेस्ट की तिथि बढ़ा दी है, अब 11 मार्च तक फोटोज और रील्स अपलोड किए जा सकेंगे। यह अपलोड वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये गये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा कर सकेंगे। फोटोज़् और रील्स 28 फरवरी थी,जिसे राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना ने ‘आरयूआईडीपी सिल्वर जुबली फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग काॅन्टेस्ट’ में यह आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इस काॅन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागी 11 मार्च तक फोटोज़् और रील्स अपलोड कर सकेंगे।

25 वर्ष पूर्ण होने पर हो रही है सिल्वर जुबली कॉन्टेस्ट

आरयूआईडीपी अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर ‘फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग काॅन्टेस्ट’ और ‘केस स्टडीज काॅन्टेस्ट फाॅर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्यूशन्स’ का आयोजन कर रहा है, जिनका आागाज परियोजना निदेशक पीयूष सामरिया द्वारा 12 फरवरी, 2025 को किया गया था। इस अवसर पर दोनों प्रतियोगिताओं के पोस्टर्स का विमोचन भी किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये परियोजना की वेबसाइट और सोषल मीडिया प्लेटफाॅॅर्म्स फेसबुक, इन्स्टाग्राम और एक्स पर दिये लिंक और क्यूआर कोड के जरिये प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी ली जा सकती है और फोटोज़्, रील्स एवं केस स्टडीज को अपलोड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग प्रतियोगिता का थीम ‘क्रिएटिंग अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, चेंजिग लाइव्स’ रखा गया है। प्रतियोगिता में भेजे जाने वाले फोटोज़् या रील्स, परियोजना द्वारा किये जा रहे पेयजल आपूर्ति और सीवरेज कार्यों और उनसे होने वाले लाभों पर केन्द्रित होने चाहिये। फोटोग्राफ या रील्स आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट शहरों में खींचे या रिकार्ड किये गये हों एवं रील्स की अवधि एक मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिये।

प्रतियोगिता में इस प्रकार रखे गए हैं पुरस्कार

प्रतियोगिता में फोटोग्राफी के लिये ज्यूरी द्वारा चुने गये विजेताओं के लिये प्रथम पुरस्कार पच्चीस हजार, द्वितीय पुरस्कार पन्द्रह हजार व तृतीय पुरस्कार दस हजार रूपये का रखा गया है। इसके अलावा पांच हजार रूपये की राशि के 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे। फोटोग्राफी एण्ड रील मेकिंग काॅन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 11 मार्च कर दी गयी है। केस स्टडीज काॅन्टेस्ट फाॅर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्यूषन्स के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में जल संरक्षण, ट्रीटेड वेस्टवाटर के पुर्नउपयोग और एन.आर.डब्ल्यू. कम करने से संबंधित इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्युशंन्स से संबंधित केस स्टडीज आमंत्रित की गयी हैं। इंजीनियरिंग के छात्र, पास आउट छात्र, इंजीनियरिंग काॅलेज के टीचर्स व थीम से संबंधित क्षेत्र के स्टार्टअप्स में कार्यरत इंजीनियर्स अपनी केस स्टडीज भेज सकते हैं। केस स्टडी ओरिजनल होनी चाहिये और कहीं भी प्रकाशित नहीं की गई हो। ज्यूरी द्वारा चुनी गई बेहतरीन केस स्टडीज के लिये प्रथम पुरस्कार पचास हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार पच्चीस हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार पन्द्रह हजार रूपये रखा गया है। इस प्रतियोगिता के लिये आवेदन की भी अंतिम तिथि 11 मार्च, 2025 है।
दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिये आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिये और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये।
गौरतलब है कि परियोजना द्वारा चतुर्थ चरण के अंतर्गत 41 शहरों में आधारभूत विकास कार्य किये जा रहे हैं, जिनमें पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, फीकल स्लज एण्ड सेप्टेज मैनेजमेन्ट, ड्रेनेज एवं शहरी सौन्दर्यीकरण कार्य शामिल हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements