राज्यपाल बागड़े 20 को लाडनूं आएंगे,
जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल, चिकित्सालय का शिलान्यास भी करेंगे
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस यहां सम्पोषणम् भवन में 20 मार्च को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े रहेंगे वे स्थापना दिवस समारोह के अलावा यहां जैविभा चिकित्सालय का शिलान्यास भी करेंगे। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षा, कार्मिक, विद्यार्थियों आदि की श्रेष्ठता का सम्मान भी किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह एवं शिलान्यास आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
