होली का रामा-सामा करने गए व्यक्ति को जातिगत उलाहने के साथ सरिया से पीट कर बेहोश किया
लाडनूं (kalamkala.in)। निम्बी जोधां पुलिस थाने में रास्ते चलते आडे फिर कर जान से मारने की नियत से हमला कर गम्भीर चोट कारित करने व जातिसूचक गालियां देने सम्बन्धी एक मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई है। इस बारे में धनेश कुमार जनागल पुत्र रेखाराम जनागल (मेघवाल) निवासी टोकी ने रिपोर्ट है कि 16 मार्च को सुबह करीब 8-08.30 बजे उसका भाई विनोद कुमार गांव से निम्बी जोधा रोड के पास बनी भंवरलाल पुत्र जैसाराम पुनिया जाट की ढाणी में होली के रामा-श्यामा कर वापस आ रहा था, तभी बीच रास्ते में आरोपी मुकेश पुनियां पुत्र रामुराम जाति जाट निवासी पुनियां की ढाणी टोकी रास्ते पर खड़ा था। उसने भाई विनोद को रोकने का इशारा किया। भाई विनोद मोटरसाईकिल को रोक लिया, तभी आरोपी ने जातिसूचक गंदी गालियां देते हुए कहा कि, जब हम जाट औसर-मौसर में जीमने बुलाते हैं, तब तो तुम लोग आते नहीं हो और नखरे करते हो, जीमने से मना कर देते हो और अब होली के रामा-श्यामा करने हम जाटों के घर-घर क्यों आये हो? यह कहते हुए आरोपी ने अपने हाथ में पकड़ी लौहे की रॉड (सरिया) की चोट से सीधे जान से खत्म करने की नियत से उसके भाई के सिर पर वार किया। इससे भाई विनोद के सिर (माथा) में गम्भीर चोट लगने से वह बेहोश होकर मोटरसाईकिल सहित नीचे गिर गया। उसे मरा समझकर आरोपी वहां से भाग गया। कुछ समय बाद उसके भाई विनोद को होश आने पर वह वहां से घर आया। जानकारी होते ही उसे निम्बी जोधां के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए लेकर गया। वहां से उसे लाडनूं सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। उसका इलाज अब लाडनूं के अस्पताल में हो रहा है। पुलिस ने यह मामला धारा 115 (2), 126 (2), 109 (1) बीएनएस व 3 (1) (R) (S), 3 (2) (VA) एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच वृताधिकारी विक्की नागपाल कर रहे हैं।
