लाडनूं की पुत्रवधु नौरीन अहमद को कनाडा में समाज सेवा के लिए किया सम्मानित,
विदेश में बढ़ा क्षेत्र का मान
शकील अहमद उस्मानी, जर्नलिस्ट। डीडवाना/लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं से करीब छह दशक पूर्व गुजरात के अहमदाबाद चले गए लाडनूं के मूलनिवासी सैयद मोहम्मद इस्माईल ने अपना कारोबार वहां कठिन परिश्रम करके जमाया था। वर्तमान में उनका परिवार अहमदाबाद में है और उनके दो प्रपौत्र कनाडा में रह रहे हैं। उनके पुत्र मोहम्मद सिराज ने बताया कि उनकी पुत्रवधु नौरीन अहमद उसामा सैयद को रोटरी क्लब कनाडा में सामाजिक कार्यों के लिये अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नोरीन अहमद उसामा सैयद रोटरी क्लब कनाडा की सक्रिय सदस्य है और लगातार समाज और मानव सेवा कर रही है। नोरीन अहमद उसामा सैयद को कनाडा में सम्मानित किये जाने और क्षेत्र का विदेश में नाम रोशन करने पर लाडनूं, डीडवाना, जोधपुर की कई सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुये उनके परिवार को बधाई दी है।
