‘चालो देखण ने बाईसा थारो बीरो नाचे ओ’,
लाडनूं में रंग रसिया कार्यक्रम में होली धमाल, विशिष्ट लोगों का सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय कॅरिअर मंत्र संस्थान के तत्वावधान में होली स्नेह मिलन एवं होली कार्यक्रम ‘रंग रसिया’ का आयोजन सीएमसी परिसर में पालिका अध्यक्ष रावत खान की अध्यक्षता एवं कोलकाता के प्रवासी समाजसेवी मनोज दूगड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक विक्की नागपाल, जैन विश्व भारती के पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद लूंकड़, समाजसेवी विनोद पटावरी, जैन विश्व भारती के पूर्व निदेशक राजेन्द्र खटेड़, एक्सीलेंस स्कूल के डायरेक्टर बजरंग गोठड़िया व संजय मंडार सुजानगढ़ थे। कार्यक्रम में सुजानगढ़, राजलदेसर बीकानेर आदि के कलाकारों ने देर रात्रि तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। राजस्थानी के युवा गायक मुकुल आकाश व रोहित राज की जोड़ी ने देर रात तक समां बांधा। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत ‘घूमर’, ‘कोयल’, ‘नखराली बिनणी’, ‘चालो देखण ने बाईसा थारो बीरो नाचे ओ’ आदि गीतों को खूब सराहा गया।
विशिष्ट कार्यों के लिए किया सम्मान
कार्यक्रम में में विशिष्ट कार्यों के लिए दिल्ली के प्रवासी समाजसेवी नरेंद्र बारमेचा, डीडवाना के सीआई राजेंद्र सिंह कमांडो, युवा समाजसेवी विनोद खटेड़, निर्मल शर्मा कोलकाता एवं रामकिशोर प्रजापत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पार्षद राजेश भोजक, अनिल सिंघी, रेणु कोचर, दिलीप टाक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आंगतुकों का स्वागत सुरेश मोदी, श्याम सुंदर पुजारी, एडवोकेट विवेक दाधीच, विशाल वर्मा, अविनाश लोहिया, सूरजपाल रोड़ा, विनोद सोनी, आदित्य जैन, शांतिलाल बैद, जयप्रकाश सैनी, सुमित जांगिड़, अजीत बैद, सुरेश मोदी, सतीश शर्मा, सूर्य प्रकाश गोठड़िया, चंद्रेश गोलछा, रोहित सेन, नंदलाल वर्मा आदि ने किया। अंत में सुनीता वर्मा ने आभार ज्ञापित किया।
