लाडनूं में अवैध सिलिका सैंड से भरा डम्पर जब्त, डम्पर चालक गिरफ्तार
लाडनूं (kalamkala.in)। अवैध खनिज बजरी (सिलिका सैण्ड) का अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत लाडनूं पुलिस ने अवैध खनिज (सिलिका सैण्ड) से भरा हुआ एक डम्पर जब्त किया है तथा आरोपी डम्पर चालक मनीष जाट को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) व वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी महिराम विश्नोई (पु.नि.) के नेतृत्व में अवैध खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुये यह अवैध सिलिका सैण्ड से भरा हुआ डम्पर जब्त किया गया है। एसपी के निर्देशानुसार 15 अप्रेल को थानाधिकारी महिराम विश्नोई ने मय जाप्ता के अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के तहत कार्रवाई हेतु थाने से रवाना होकर गश्त करते हुये रेल्वे फाटक सरहद खानुपर पहुंचे, जहां एक अवैध सिलिका सैण्ड से भरा हुआ डम्पर आया। यह डम्पर नंबर आरजे 07 जीई 5142 के चालक को रोककर डम्पर में भरी सिलिका सैण्ड का ई-रखन्ना, परमिट के बारे में पूछा, तो अपने पास कोई ई-रवन्ना, परमिट होना नहीं होना बताया। इस पर डम्पर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। इसका प्रकरण संख्या- 67/2025 अन्तर्गत धारा-303 (2) बीएनएस एवं 4/21 एमएमआरडी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तार किया गया मुलजिम डम्पर चालक मनीष जाट (22) पुत्र चैनाराम जानु जाति जाट, निवासी डूंगरास आथूणा (थाना बीदासर) जिला चूरू है। उसका अवैध खनिज (सिलिका सैण्ड) से भरा हुआ डम्पर जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी महिराम विश्नोई के साथ कांस्टेबल धर्मन्द्रकुमार, सुखाराम व गिरधारी शामिल रहे।
