राष्ट्रसेवा के लिए सदेव तत्पर रहें- हवलदार हवासिंह, 25 एनसीसी गल्र्स को किया गया ‘बी’ सर्टिफिकेट्स का वितरण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राष्ट्रसेवा के लिए सदेव तत्पर रहें- हवलदार हवासिंह,

25 एनसीसी गल्र्स को किया गया ‘बी’ सर्टिफिकेट्स का वितरण

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान में संचालित नेशनल कैडेट्स कोर (एनसीसी) की 3 राज गल्र्स बटालियन के कैडेट्स को एक कार्यक्रम आयोजित करके 25 कैडेट्स को ‘बी’ सर्टिफिकेट्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर 3 राज गल्र्स बटालियन जोधपुर के हवलदार हवासिंह ने अपने सम्बोधन में सभी कैडेट्स को भारतीय सेना और एनसीसी के सम्बंध में अनेक रोचक एवं प्रेरणादायी बाते बताई तथा सभी से राष्ट्रसेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि एनसीसी युवावर्ग को अनुशासित रहना सिखाता है और साथ ही उनमें देशसेवा की भावनाएं जागृत भी करता है। उन्होंने अपने जीवन में सदैव राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डा. आयुषी शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स द्वारा अपने प्रशिक्षण काल के दौरान अनुशासित कार्य, सामाजिक सहभागिता एवं नेतृत्व क्षमता के प्रदर्शन को सराहनीय बताया। उन्होंने कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इस अवसर पर सभी एनसीसी कैडेट्स एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

जहां 500 सालों से कोई श्मशान नहीं था, वहां राम धाम भूमि बता कर करवाया जा रहा है निम्बी जोधां में हंगामा, कभी अगोर, फिर आवासीय दर्ज हुई और तहसीलदार ने 1974 में यहां पट्टे जारी किए, वहां नोहरे व मकान बन गए और अब बताया जा रहा है श्मशान भूमि