लाडनूं की वीर रमणी सुजा बाई की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर किया गया उनके साहस को याद
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं की जायी-जन्मी वीर रमणी सुजा बाईसा की जयंती राजपुरोहित समाज द्वारा प्रदेश भर में 21 मई को मनायी गई। यहां ‘टीम सुजा बाईसा लाडनूं’ द्वारा पहली पट्टी स्थित भैया बगीची में जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। महिला सशक्तिकरण के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में ठकुराइन सा राजश्री शेखावत (पत्नी ठाकुर करणीसिंह राठौड़) थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रेणु शर्मा व दिव्या माथुर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सुजा बाई के अदम्य साहस और वीरता के किस्से सुनाए गए एवं उनके जीवन के प्रेरणाप्रद संस्मरण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में महिलाओं को निडर, साहसी एवं शक्तिशाली बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एक कल्चरल कंपीटिशन भी रखा जाकर विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दूसरी पट्टी स्थित सुजा बाईसा के वंशज राजपुरोहित परिवार की सदस्याओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
