पर्यावरण संरक्षण के लिए रुडिप लगाएगा लाडनूं में 5 हजार पेड़,
विश्व पर्यावरण दिवस पर आसोटा के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर किया गया पौधारोपण
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार के निर्देशन में, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू के मार्गदर्शन में सहायक अभियंता मोहम्मद रियाज अहमद एवं सीएमएससी के सहायक निर्माण प्रबंधक तथा संवेदक एलएंडटी टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा एडीबी के सहयोग से लाडनूं शहर में सीवरेज परियोजना के अंतर्गत एसटीपी प्लांट आसोटा ग्राम (लाडनूं) में विश्व पर्यावरण दिवस पर लाडनूं के वातावरण को स्वच्छ और सरंक्षण हेतु पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं तथा पेड़ हमारी प्राणवायु होते हैं, जिनसे हमें ऑक्सीजन मिलती हैं तथा पेड़ों से ही बरसात होती है। हमने रुडिप की तरफ से लाडनूं शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लगभग 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसे हम सभी मिलकर पूरा करने का संकल्प लेते हैं।कार्यक्रम में रुडिप के सहायक अभियंता मोहम्मद रियाज अहमद, एसीएम रामकुमार सिंघल, सामाजिक सुरक्षा कर्मचारी नवल सिंह कुशवाह व सहायक अभियंता शेर मोहम्मद, हिमांशु कनोड़िया तथा संवेदक टीम में सूरज, भावेश ठाकरे, अरविंद व्यास, रामकिशोर सैनी ने पौधारोपण कर भागीदारी निभाकर सहयोग किया।
