भाविप की महिलाओं ने निर्जला एकादशी पर बच्चों को आइसक्रीम आदि किया वितरण
लाडनूं (kalamkala.in)। भारत विकास परिषद् की महिला इकाई द्वारा निर्जला एकादशी पर्व के अवसर पर बच्चों को आइसक्रीम, केले व बिस्कुट्स का वितरण किया गया। यहां रैगर बस्ती स्थित शीतला माता चौक में वरिष्ठ समाज सेवी दिलभर माथुर और भगवानी देवी दाधीच ने आर्थिक सहयोग से छोटे बच्चों को आइसक्रीम, केले व बिस्किट वितरित किए। भारत विकास परिषद् की तरफ से प्रांतीय महिला सहसंयोजिका दिव्या माथुर, लाडनूं शाखा संयोजिका तारामणि चौहान, मंजू चौहान, सुनीता दाधीच, सुमन गोदारा, प्रज्ञा राजपुरोहित, मंजू रैगर आदि इस वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इनके साथ ही भाविप की लाडनूं शाखा के अध्यक्ष बृजेश माहेश्वरी, सुशील दाधीच, विजय चौहान, नितेश माथुर, वीरेंद्र भाटी, गिरधर चौहान, पार्थ माथुर, सुरेश खींची, रामसिंह रैगर, गंगा राम रैगर, राजकुमार चिंडालिया, नौरतन मल तुनगरिया आदि भी मौजूद रहे और वितरण कार्य में सहयोग प्रदान किया।
