दीर्घ तपस्वी मुनिश्री जयकुमार का चौमासा प्रवास लाडनूं में, 30 जून को होगा मंगल प्रवेश
लाडनूं (kalamkala.in)। तेरापंथ धर्मसंघ के दीर्घ तपस्वी मुनिश्री जयकुमार का आगामी चातुर्मास लाडनूं में होगा। इसके लिए वे 30 जून को लाडनूं प्रवेश करेंगे। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के मंत्री राकेश कोचर ने बताया कि 1 जुलाई को ऋषभद्वार सभागार से भव्य जुलूस के साथ मुनि प्रवर जैन विश्वभारती में प्रवेश करेंगे। यहां आगामी चातुर्मास प्रवास जैन विश्वभारती स्थित महाश्रमण विहार में होगा। कोचर ने बताया कि पूर्व चातुर्मास भी लाडनूं में ही था। इसके पश्चात वे यहां से पैदल विहार कर बीदासर प्रवास करने पहुंचे। इसके पश्चात राजलदेसर में मासिक प्रवास किया। अब राजलदेसर से चाड़वास, छापर होते हुए सुजानगढ मार्ग से लाडनूं पहुंचेंगे।
