तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान अमृत महोत्सव के बैनर का लोकार्पण, आगामी 17 सितम्बर को तेयुप की 362 शाखाओं द्वारा आयोजित किए जाएंगे विश्वव्यापी रक्तदान शिविर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान अमृत महोत्सव के बैनर का लोकार्पण,

आगामी 17 सितम्बर को तेयुप की 362 शाखाओं द्वारा आयोजित किए जाएंगे विश्वव्यापी रक्तदान शिविर

लाडनूं (kalamkala.in)। तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोज्य ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ कार्यक्रम के बैनर का विमोचन जैन विश्व भारती में विराजित मुनिश्री विजय कुमार एवं मुनिश्री जयकुमार के सान्निध्य में भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल द्वारा अनावरण किया गया। यह ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ आगामी 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सुमित मोदी ने बताया कि देश में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में भारत सरकार के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्‍य मंत्रालय के साथ मिलकर अभातेयुप की 362 शाखाओं तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से 17 सितम्बर को विश्वव्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

रक्तदान में बनाया विश्व-रिकार्ड

कार्यक्रम में इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के कोच राजेंद्र खटेड़ ने बताया कि विगत वर्षों में अभातेयुप द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में अनेक भव्य आयोजनों के माध्यम से विश्व स्तर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। वर्ष 2022 में भारत सरकार के साथ मिलकर एक ही दिन में 6000+ रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 2.5 लाख यूनिट से अधिक रक्त एकत्र कर एक अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया गया था। इसी सेवा भावना के कारण अभातेयुप का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आदि में दर्ज हुआ है।

इन सबकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में महंत गौतम दत्त शास्त्री, एडवोकेट गोविंद सिंह कसूंबी, जैन विश्व भारती के सहमंत्री नवीन बैंगानी, संचालिका समिति सदस्य हंसमुख भाई मेहता, आचार्य महाश्रमण योगक्षेम वर्ष प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष प्रमोद बैद, महामंत्री निर्मल कोटेचा, परामर्शक नरपत दूगड़, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष प्रकाश बैद, तेरापंथ महिला मंडल उप मंत्री सुनीता बैद, प्रचार प्रचार मंत्री सुमन नाहटा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष शांतिलाल बैद, तेरापंथ युवक परिषद उपाध्यक्ष पीयूष सुराना, मंत्री राजेश बोहरा, सहमंत्री इंद्राज कठोतिया, कोषाध्यक्ष अरिहंत घोड़ावत, संगठन मंत्री विनोद खटेड़, परामर्शक लक्ष्मीपत बैंगानी, आलोक कोठारी, संजय मोदी, सागरमल कोठारी, गुरुकुल डिफेंस अकादमी से पृथ्वीराज चौधरी, जैन विश्व भारती से डा. विजयश्री शर्मा, संजय बोथरा, सुशील मिश्रा, अभातेयुप कार्यालय से हरीश स्वामी, ईरफान गौरी, गोविन्द जांगिड़ समेत अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मानवता के इस महायज्ञ में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन