उमराह यात्रा से लौट रहे यात्रियों के स्वागत में कर रहे हैं रास्तों को दुरुस्त

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

उमराह यात्रा से लौट रहे यात्रियों के स्वागत में कर रहे हैं रास्तों को दुरुस्त

इस्तकबाल के लिए एक किमी तक के मार्ग को सुधारने की कवायद

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में गुरुवार को किसानों और व्यापारियों ने उमराह यात्रा से लौट रहे यात्रियों के स्वागत में उनके आगमन के प्रवेश मार्ग को समतल और कंकड़-पत्थर विहीन करके साफ-सुथरा बनाने के लिए कवायद शुरू कर गांव के लिए विकास की पहल भी की है। समाजसेवी, किसान और व्यापारी हाजी सैयद लियाकतअली और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रोशनअली ने बताया कि रूण दरगाह चौराहा से लेकर भाचण्डा नाडा तक के एक किलोमीटर तक मुड़िया सड़क कभी ग्राम पंचायत ने बनवाई थी, मगर बरसात के मौसम में जगह-जगह से टूट गई थी, और उबड़-खाबड़ पड़ी थी। अब प्रशासन का साथ देते हुए इस सैकड़ों किसानों के खेतों में जाने वाले मार्ग को गुरुवार को नागौरी मशीनरी स्टोर के संचालकों ने जेसीबी लगाकर मार्ग म़े बाधक बने सभी झाड़ियों अंग्रेजी बबूल आदि को काट कर साफ किया और मार्ग पर मुरड़ मिट्टी डालकर खड्डों को पाट कर समतल बनाया गया है। सैयद कासम अली, शराफत अली, हारून अली और मोहम्मद हुसैन ने बताया कि उनके परिजन मक्का मदीना की पवित्र यात्रा करके लौटेंगे, उनके स्वागत के लिए इस मार्ग को सही करना एक तोहफे के तौर पर प्रतीत हो रहा है।सैयद गुलाम मुस्तफा, भाकरराम राइका ने बताया कि यह रास्ता सही होने से सैकड़ों किसानों को और वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी नहीं होंगी। इसी संदर्भ में नूरानी जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अजाज अहमद ने बताया कि जो इंसान किसी भी मार्ग पर पड़े कांटे को भी अगर उठाता है, तो यह सवाब (पुण्य) का काम होता है, ऐसे में इन्होंने इस मार्ग को सही कराया है। यह सवाब के साथ-साथ काबिले तारीफ का काम है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
11:01