मूंडवा के 64 विद्यार्थियों ने लिया तीन दिवसीय डीजीफेस्ट में भाग, उनके इनोवेटिव आइडियाज से प्रभावित हुए कुछ स्टार्टअप, काम देने का किया वादा, वर्चुअल रियलिटी से संबंधित उपकरणों, इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण, विभिन्न ऐप और सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के बारे में ली जानकारी

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मूंडवा के 64 विद्यार्थियों ने लिया तीन दिवसीय डीजीफेस्ट में भाग, उनके इनोवेटिव आइडियाज से प्रभावित हुए कुछ स्टार्टअप, काम देने का किया वादा,

वर्चुअल रियलिटी से संबंधित उपकरणों, इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण, विभिन्न ऐप और सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के बारे में ली जानकारी

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मूंडवा के विद्यार्थियों ने राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में आयोजित तीन दिवसीय डीजीफेस्ट में भाग लिया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग नागौर द्वारा मूंडवा ब्लॉक से स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल का चयन किया गया था, जिसमें कक्षा 11 और 12 विज्ञान वर्ग के 64 विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य नवीन कुमार पूनिया के निर्देशन में स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता वैभव सारस्वत और निर्मला भाकल शारीरिक शिक्षक ने प्रभारी के रूप में भाग लिया।
23 छात्र और 31 छात्राएं रही शामिल
प्रभारी वैभव सारस्वत ने बताया कि स्थानीय विद्यालय से कुल 23 छात्र और 31 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें वर्तमान में वर्चुअल रियलिटी से संबंधित विभिन्न उपकरण, इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण की प्रक्रिया, विज्ञान से संबंधित ऐप और सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायोलॉजिकल वेस्ट मटेरियल के पुनर्चक्रण, हस्तनिर्मित कलाकृतियों, सोशल नेटवर्किंग, डिजिटल मार्केटिंग, रोबोटिक्स और नैनोटेक्नोलॉजी के विषय में जानकारी प्राप्त की विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में डिजिटल मार्केटिंग और स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न वक्ताओं के अनुभवों को सुना। साथ ही नवाचार और कौशल के द्वारा अपने आइडिया को किस तरह काम में लेकर धरातल पर मार्केटिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है और अपना स्टार्टअप शुरू किया जा सकता है, इस संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। सारस्वत ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों ने अपने इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत किए, जिसके बाद कुछ स्टार्टअप ने उन्हें भविष्य में अपने साथ काम करने के लिए भी अवसर देने को कहा। पंचायत समिति मूंडवा के कार्मिक कालूराम प्रजापत कार्यक्रम समन्वयक के रूप में उपस्थिति रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
11:02