कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है एवं महिला अत्याचार, यौन उत्पीड़न, बलात्कार आदि संगीन अपराधों की बढ़त से लोग छुटकारा चाहते हैं- धनन्जयसिंह खींवसर, जन आक्रोश यात्रा को लेकर बैठकें आयोजित

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है एवं महिला अत्याचार, यौन उत्पीड़न, बलात्कार आदि संगीन अपराधों की बढ़त से लोग छुटकारा चाहते हैं- धनन्जयसिंह खींवसर,

जन आक्रोश यात्रा को लेकर बैठकें आयोजित

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। नागौर जिले के कड़लू गांव मे भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक आयोजित की, जिसमे धनंजय सिंह खींवसर ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से बैठक मे जन आक्रोश यात्रा के बारे में अवगत कराया व यात्रा के विभिन्न उद्देश्यों व कार्यक्रमों की विस्तृत सूचना प्रदान की। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश, जिला मण्डल, ब्लॉक व बूथ स्तर पर जन आक्रोश यात्रा का आयोजन करने जा रही है व राजस्थान सरकार के कुशासन के विरोध में जनता को अवगत कराने जा रही है, क्योंकि पिछले चार वर्षों से जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है तथा महिला अत्याचार, यौन उत्पीड़न, बलात्कार, बढ़ती चोरियों बढ़ता नशा जैसे संगीन अपराधों व बढती अप्रिय घटनाएं आमजन के लिए चिंताजनक हैं।
एक वर्ष तक रहें पूर्ण समर्पित
खींवसर विधानसभा के यात्रा सहसंयोजक महावीर जांगिड़ संखवास ने बताया कि आगामी एक वर्ष तक पार्टी का हर एक कार्यकर्ता स्वयं को पार्टी के प्रति समर्पित करके कर्तव्यनिष्ठता पूर्वक काग्रेंस सरकार के विरुद्ध गली-मौहल्लों, ढ़ाणी -ढ़ाणी से लेकर राजधानी जयपुर तक जन आक्रोश यात्रा निकालेंगे। इस मौके पर संखवास मंडल अध्यक्ष गजेसिंह गौड़, समाजसेवी उम्मेदसिंह राजपुरोहित, बजरंग माली, महेन्द्र प्रजापति, लालाराम मेघवाल सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
मूंडवा शहर के राधनारायण होटल में बैठक
इसी प्रकार जन आक्रोश यात्रा के लिए मूंडवा शहर के राधनारायण होटल में बैठक आयोजित की गई। इसमें जन आक्रोश यात्रा का रोड मैप बताते हुए कार्यकर्ताओं को यात्रा की जिम्मेदारी दी गई। यात्रा के मंडल संयोजक प्रेमसुख मुंडेल व सहसंयोजक दिलीप सेन को पूर्ण जिम्मेदारी दी व जनाक्रोश यात्रा के रूट के अनुसार भडाना से चलकर मूंडवा के बावरियों का बास से पठार चैक से पदयात्रा पठार चैक से चैसला चैक सदर बाजार से हनुमान मंदिर नागोरी फलसा से अंतिम पंजाब बाबा चैराहे तक निकाली जाएगी। यात्रा की चैपाल चारभुजा की चैक मे रखी जाएगी। यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाएं दी गई है। बैठक में जनाक्रोश यात्रा के जिला संयोजक लक्ष्मीनारायण मुंडेल, जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, मंडल अध्यक्ष मुकेश वैष्णव आदि पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

नाबालिग के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक नाबालिग निरुद्ध और दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलकित मंडा अभी नहीं हो पाया, पीड़िता खेत में बकरियां चरा रही थी, पिकअप से अपहरण किया, अश्लील वीडियो भी बनाए और वायरल भी किए

फोटोग्राफी, रील मेकिंग और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 मार्च तक आरयूआईडीपी की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर दिये लिंक या क्यूआर कोड द्वारा अपलोड कर सकेंगे फोटोज, रील्स और केस स्टडीज

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:44