हिस्ट्रीशीटर का जुलूस निकालने पर जुलूस में शामिल होने वाले वाहन जब्त, चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई,
अपराधियों का महिमा मंडन करने पर सक्षम रोक के लिए पुलिस का अभियान जारी
कुचामन सिटी (kalamkalam.in)। हिस्ट्रीशीटर के जेल से रिहा होने पर जुलूस निकालने वालों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुलूस में शामिल गाड़ियों की पहचान करके वाहनों को जब्त किया है और वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर सफीक खान की पूर्व में धमकी देने के प्रकरण में जमानत होने पर जेल से रिहाई के समय निकाले गये जुलूस में शामिल हुए वाहनों को पुलिस द्वारा डिटेन किया गया। पुलिस के अनुसार अपराधियों के समर्थक व जेल से रिहा होने पर स्वागत करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य समाज को संदेश देना है कि अपराध और अपराधियों का समर्थन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपराधी का जुलूस निकालने पर की गई कार्रवाई
यह समस्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया, वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई कुचामन सिटी के सुपरविजन एवं थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में कुचामन पुलिस द्वारा एक स्पेशल अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर अपराधियों को महिमा मंडन करने व सोशल मीडिया पर गैंग संबधी ग्रुप बनाकर अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में की जा रही है, जिसमें गत दिनों कुचामन सिटी में व्यापारियों को धमकी देने संबंधी दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अपराधी सफीक खान की जमानत होने पर जेल से रिहा होकर घर आने पर गाड़ियों के काफिले के साथ घर पहुंचाने के संबंध में काफिले में शामिल होने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए जुलूस में उपयोग में लिए गये पांच वाहनों को डिटेन किया गया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं में अपराधियों की छवि को आकर्षक बनाकर उन्हे़ गुमराह करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस ने खुफिया जानकारी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के आधार पर ऐसे व्यक्तियों की पहचान की है, जो गैंगस्टरों के अकाउंट्स को फॉलो करते हैं, गैंग के नाम से सोशल मीडिया एकाउन्ट बनाकर उन पर वीडियो व फोटो शेयर व अपलोड करते हैं या उनके कृत्यों की प्रशंसा करते हैं।अपराधी के जेल से रिहा होने पर उसको वाहनों के काफिले सहित घर पहुंचाते एवं स्वागत में शामिल होते हैं। इसलिए समाज में अपराध विरोधी जागरूकता फैलाने, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने और अपराधियों के प्रभाव को कम करने के लिए यह अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है।
अपील: सभी करें अपराधियों का विरोध
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) ने इस सम्बन्ध में कहा है कि, यह अभियान अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी से अपील करते हैं कि अपराधियों का विरोध करें और कानून का साथ दें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।







One Response
थोड़ा टाइप सुधार करें अपराधी का विरोध करना है या मुस्लिम का.. 😔. बदमाश के साथ सारी समाज खिलाफत मे है..