अभिनेत्री सोनम पाटनी कर रही है नई राजस्थानी फिल्म ‘मायरो’ में अभिनय
अभिनेत्री सोनम पाटनी कर रही है नई राजस्थानी फिल्म ‘मायरो’ में अभिनय
लाडनूं। राजस्थानी फिल्मों की स्थानीय अभिनेत्री सोनम पाटनी अब नई राजस्थानी फिल्म ‘मायरो’ की पाली क्षेत्र में चल रही शूटिंग में अपने अभिनय की छटा बिखेर रही है। राजस्थानी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक हेमंत सीरवी की राजस्थानी संस्कृति व रीति-रिवाजों पर आधारित यह फिल्म ‘मायरो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज एप राजस्थानी पर जल्द ही प्रदर्शित की जायेगी। निर्देशक हेमंत सीरवी ने बताया कि इस फिल्म में सोनम पाटनी के अलावा अजय करण जोशी, राजन पुरी, नेहा आसवानी, परिणिता शर्मा, अंजली पारीक, एनएस गौड, किशन सिंह, नवीन मित्तल, गजेंद्र सिंह राजपुरोहित, महेंद्र गर्ग, परी शर्मा और कृतिक माथुर अभिनय कर रहे हैं। इसकी फोटोग्राफी अनुज कुमार तथा मेकअप करण दादा कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभिनेत्री सोनम पाटनी की फिल्म मुकलावो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज एप राजस्थानी पर प्रदर्शित हुई है। सोनम पाटनी ने बताया कि उनकी एक और राजस्थानी फिल्म ‘बिंदोरी’ भी बनकर तैयार है, जो जल्द ही रिलीज होगी। सोनम पाटनी इससे पहले अनेक राजस्थानी व हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है।