लाडनूं के एक दर्जन गांवों में 2 दिनों से बिजली सप्लाई ठप्प,
बाकलिया का 33 केवी ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छाया
लाडनूं। तहसील के बाकलिया फीडर में 33 केवी का ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई है औरं करीब एक दर्जन गांवों में लोग दो दिनों से लगातार अंधेरे में डूब कर परेशान हैं। इस बाकलिया फीडर से जुड़े ग्राम श्यामपुरा, बालसमंद, छपारा, सांवराद, मिंडासरी, दताऊ, शिमला, गुणपालिया, बादेड़, बाकलिया, बेड, कोयल, बाडेला एवं अन्य ढाणियों में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई। दो दिन से विद्युत आपूर्ति ठप होने के चलते बिजली से जुड़े घरेलू व वाणिज्यिक कार्य सभी ठप्प हाने से ग्रामीणों को अथाह परेशानी हो रही है। विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों का कहना है कि काम किया जा रहा है, शीघ्र ही बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। कनिष्ठ अभियंता विष्णु कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया था। निगम की टीम वहां नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम कर रही है। जल्द ही सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी। बाकलिया का यह 33 केवी पावर का ट्रांसफार्मर गुरूवार को जल गया था।
