रूण गांव में ईद मिलाद उल नबी पर आयोज्य रक्तदान शिविर में सर्व समाज करेंगे रक्तदान
मूण्डवा (लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मुंडवा के गांव रूण में रविवार को ईद मिलाद उल नबी के अवसर पर सर्व समाज द्वारा रक्तदान किया जायेगा। आयोजकों ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय नागौर की टीम सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक राजकीय अस्पताल में रहेगी। मुस्लिम समाज के युवाओं ने पहल करते हुए सर्व समाज के युवाओं से तन मन धन की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से की और देखते ही देखते सैकड़ों युवा रक्तदान करने और अपनी ओर से आर्थिक मदद करने के लिए तैयार हो गए। इसी प्रकार नागौर की खिदमत ए खल्क विकास समिति भी इस शिविर में सहयोग कर रही है और रक्त दानदाताओं को अपनी ओर से प्रशंसा पत्र देगी। राजकीय चिकित्सालय रूण के प्रभारी डॉ. राजकुमार अधिकारी ने बताया इस दौरान युवाओं द्वारा गांव में जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं और सोशल मीडिया पर प्रचार करके रक्तवीरों को जोड़ा जा रहा है, वहीं शनिवार देर शाम तक अस्पताल के कार्मिक और कार्यकर्ता व्यवस्था बनाने में लगे हुए नजर आ रहे थे।