असामाजिक तत्वों ने नगर पालिका द्वारा निर्मित नाले को तोड़ा
लाडनूं (अशरफ खान पत्रकार)। यहां वार्ड 38 में नगर पालिका द्वारा 8 लाख की लागत बनाए गए नाले को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रात का समय में धीरे-धीरे जोड़ा जा रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि उेसा पिछले 10 दिनों से हो रहा है। रा़ि को मौका देख कर ऐसे लोग आते हैं और उसे क्षतिग्रस्त कर देते हैं। नाला ताेडे जाने से उसमें मलबा गिर कर वह अवरूद्ध भी हाे गया है और गंदा पानी आगे नहीं जाकर दुर्गंध भी पैदा कर रहा है। इस बारे में मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता रामेश्वर जाट को अवगत करवाया है। कनिष्ठ अभियंता जाट ने बताया कि मोहल्ले वासियों से शिकायत मिली है, जिसमें नगरपालिका द्वारा नवनिर्मित नाले को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा जाने की जानकारी है। इस पर कार्यवाही की जाएगी और आवश्यकता हुई तो एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।