लाछड़ी के आशुसिंह ने संभाली बीआरओ मे उप महानिदेशक (कार्मिक) की जिम्मेदारी
नई दिल्ली/ लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के लाछड़ी गांव के निवासी आशु सिंह लाछडी, (आईईएस, एवीएसएम, वीएसएम) ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में उपमहानिदेशक (कार्मिक) का पदभार संभाला है। इस पद पर रहने का मौक़ा चुनिंदा योग्य, अनुभवी एवं काबिल अधिकारी को ही मिलता है। इन पर खरा उतरने पर ही अधिकारी को इस पद के लिए चुना जाता है। आशु सिंह लाछडी बीआरओ के सर्वाधिक अलंकृत अधिकारी होने के साथ-साथ अकेले ऐसे अधिकारी हैं, जो BRO में सब जगह सभी प्रकार के पदों पर सेवायें दे चुके हैं, जिनमें भूटान, लद्दाख में दो बार, पांच साल की लम्बी अवधि तक दो बार कमान अधिकारी तथा BRO के तकनीकी परीक्षक के रूप में इनका कार्य काल भी शामिल है। आशुसिंह को इस नये महत्वपूर्ण पदभार को संभालने पर लाडनूं क्षेत्र के गणमान्य, राजनीतिक, प्रशासनिक और जन सामान्य सभी ने बधाइयां प्रदान की हैं।