कसूम्बी में मारपीट व जातिसूचक गालियों का मामला पुलिस ने किया दर्ज,
क्रॉस केस के रूप में दर्ज हुआ यह मामला, पहले पिंकी ने अपने पिता को पीट कर घायल करने का लगाया था आरोप
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। पुलिस थाना जसवंतगढ में जातिसूचक गालियां निकालने व मारपीट करने की एक रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट कसूम्बी के भंवर राम प्रजापत पर बाड़ी जाते समय लाठी से हमला करके दोनों पैर तोड़ देने के मामले में क्रॉस केस के रूप में दर्ज की गई है। इस रिपोर्ट को भंवर लाल मेघवाल निवासी कसूम्बी अलीपुर ने पुलिस को देकर बताया है कि 18 अप्रेल को रात के करीब 9.30 बजे में वह अपने काका ओमप्रकाश के घर से खुद के घर आ रहा था, तो रास्ते में मुल्जिम भंवरराम पुत्र मांगीलाल प्रजापत निवासी कसुम्बी अलीपुर ने आडे फिर कर गालियां निकालते हुए जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया। फिर मुल्जिम भंवराराम ने लकड़ी से उसकी पसलियों पर चोट पहुंचाई। वह नीचे गिर गया, फिर भी उसके साथ मेरे मारपीट करता रहा, जिससे उसके हाथ, पैर व पसलियों पर चोटें आयी। चिल्लाने पर उसके भाई मयंक ने आकर छुडाया। फिर मुल्जिम ने उसके घर के अन्दर पत्थर भी फेंके। उसने पुलिस को रिपोर्ट देने में देरी का कारण राजीनामा के प्रयास करना बताया है। इस रिपोर्ट पर धारा 341, 323, 336 आईपीसी व 3 (1) (आर) (एस), 3(2) (वीए) एससी/ एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच सीओ विक्की नागपाल आरपीएस को सुपुर्द किया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व पिंकी नामक युवती ने अपने पिता भंवरलाल प्रजापत निवासी कसूम्बी अलीपुर के अपनी बाड़ी जाते समय जगदीश पुत्र भंवरलाल मेघवाल द्वारा लाठी से हमला कर पैर तोड़े जाने की रिपोर्ट पुलिस ने धारा 323 व 341 आईपीसी के तहत दर्ज की थी, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल भारमल कर रहे हैं।