अणुव्रत भवन, अणुव्रत ग्राम, जीवन विज्ञान पाठ्यक्रम, अणुव्रत क्रिएटिविटी, पर्यावरण और बौद्धिक क्षमता का विस्तार पर विचार,
लाडनूं में अणुव्रत समिति की बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय पदाधिकारी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय अणुव्रत समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर, तेरापंथ महासमिति के उपाध्यक्ष संजय खटेड़ और सिरियारी संस्थान के मंत्री मर्यादा कोठारी भी उपस्थित रहे एवं कार्यकर्ताओं में ऊर्जा के संचार के लिए सम्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जैन विश्वभारती में अणुव्रत भवन, अणुव्रत ग्राम, जीवन विज्ञान पाठ्यक्रम, अणुव्रत क्रिएटिविटी, पर्यावरण और बौद्धिक क्षमता का विस्तार आदि बिंदुओ पर उन्होंने मार्गदर्शन किया। बैठक में अणुव्रत समिति लाडनूं द्वारा किए गए विगत कार्यों की उन्होंने जानकारी लेकर प्रशंसा की तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा सामने रखते हुए उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस बैठक में शांति लाल बैद, अब्दुल हमीद मोयल, डा. वीरेंद्र भाटी, सपना भंसाली, राजेश नाहटा, नवीन नाहटा, पुरुषोत्तम सोनी, रेणु कोचर, राज कोचर,राजेश बोहरा, संजय मोदी, मधु भंसाली, जौहरीदेवी कोटेचा, ओम प्रकाश दूगड़, हनुमान शर्मा, विनीत बोथरा आदि उपस्थित रहे।