घर का कमरा बंद कर किया फंदे से झूल कर आत्महत्या का प्रयास
लाडनूं (अशरफ खान पत्रकार)। यहां राजकीय चिकित्सालय में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को फांसी लगाकर मरने का प्रयास करने पर उपचार के लिए लाया गया है। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सार्थ रैफर किया गया है। सांडवा पुलिस थाने के अन्तर्गत ज्याक गांव में इस भंवरलाल 35 वर्ष पुत्र केसुराम मेघवाल ने अपने ही घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे तत्काल यहां सरकारी अस्पताल पहंचाया, जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर हाई सेंटर रैफर कर दिया। परिजनों की तत्परता के कारण उसकी जान बचा पाना संभव हुआ है। परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे निकाला। आत्महत्या के प्रयास के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। बताया जाता है कि भंवरलाल व उसकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हो गया था। फिर तब अचानक उसनेे अपने रुम को बन्द कर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।