लाडनूं के डा. भाटी के नाम से नकली फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी के प्रयास
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। ओनलाईन ठगों की तरह-तरह की ठग-विद्याओं में एक जमात ऐसे ठगों की भी है, जो लोगों के फोटो, नाम, फ्रेंड लिस्ट और डिटेल चुरा कर उनके नाम से उनका फोटो लगाकर फेसबुक आईडी बना लेते हैं और फ्रेंड्स को मैसेज करके कोई न कोई मजबूरी बता कर पैसे ऐंठने का काम करते हैं। इससे उसके फ्रेंड सर्किल के लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं और असली फेसबुक आईडी वाला व्यक्ति बदनाम हो जाता है। ऐसा ही एक मामला लाडनूं में एक सामाजिक कार्यकर्ता एव पत्रकार डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल के साथ होना पाया गया है। डा. भाटी ने बताया कि उनके नाम से उनके फोटो लगाकर नकली फेसबुक आईडी बनाकर किसी अज्ञात ठग ने 15-20 लोगों से पैसे मांगे हैं। यह तो गनीमत रही कि वे भाटी के खासे परिचित थे और फोन करके उनको इस बारे में सूचित कर दिया, वरना ठग की बातों में आकर वे अपने पैसे गंवा सकते थे। डीडवाना और सुजानगढ सहित कई स्थानों पर भाटी के परीचितों को इस अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक कॉल करके रूपये मांगे। कुछ को अपने आप को विदेश में होना भी बताया,जबकि परीचितों को मालूम था कि डा. भाटी लाडनूं में ही मौजूद हैं। इस बारे में बात करने पर डा. भाटी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे लोगों को बचना चाहिए। पैसे देने से पूर्व सम्बंधित व्यक्ति को फोन करके पूरी बात की जानकारी ले लेनी चाहिए।