गार्गी पुरस्कार लेने घर से निकली किशोरी की गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम बादेड़ से गार्गी पुरस्कार लेने के लिए जाने का कह कर घर से निकली एक नाबालिग किशोरी के वापस घर नहीं लौटने पर यहां पुलिस थाने में उसकी गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। शंकरदास पुत्र पूर्णदास जाति स्वामी निवासी बादेड़ ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि उसके सगे भाई किशोरदास की 15 वर्षीया पुत्री अपने घर से 14 मई को सुबह 8 बजे से लापता हो चुकी है और तलाश करने पर भी नहीं मिली। उसकी गुम हुई भतीजी के मोबाईल पर पास 14 मई को सुबह 7 से 8 बजे के बीच कोई कॉल आया था। जिस पर उसने बताया कि उसे गार्गी पुरस्कार देने के बुलाया गया है। वह यह बता घर से गयी थी और काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली। उसका मोबाईल भी इसके बाब सुबह 9.30 बजे से ही बन्द आ रहा है। पुलिस ने मामला धारा 363 आईपीसी में लिया जाकर जांच व तलाश शुरू की गई है।