बहरोड़ विधायक यादव ने लगाई लक्ष्मणगढ़ में दौड़,
14 सूत्री मांगों के लिए लगाई दौड़
लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी पत्रकार)। बहरोड विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ विधानसभा मुख्यालय पर अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर दौड़ लगाई। सुबह करीब 10:30 बजे बलजीत यादव कस्बे के इंदिरा गांधी चौक पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां से काले कपड़े पहन कर पुराना बस स्टैंड तक दौड़ लगाई। विधायक यादव ने बताया कि जनहित की 14 सूत्रीय मांगो को लेकर राजस्थान की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन समर्थन हासिल करने के लिए सड़क पर दौड़ लगा रहे हैं, जिसमें लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के मुख्यालय शहर में दौड़ लगाकर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। उन्होंने अपनी 14 सूत्री मांगों में विशेषकर राजस्थान सरकार की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाने, गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने, 5 लाख पदों पर जल्द भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां देने, परीक्षा प्रणाली को ठीक कराने, मजदूर को उसकी पूरी मजदूरी मिले, किसान को खेती के लिए पानी, बिजली और खाद मिले, बड़े प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान द्वारा की जा रही लूट से जनता को बचाया जाए, सरकार स्वयं मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं, सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो और सरकारी स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाएं, जैसी मांगे शामिल हैं। इस दौरान विधायक का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर तेजा सेना अध्यक्ष राकेश भोजासर, सावित्री देवी, विनोद सैनी, हंसराज बाटड़, विजेंद्र पूनिया, जीतू डोटासरा, अनुज बादूसर, राजू खुड़ी, जेपी डुडवा, रणजीत शिवरान, ताराचंद बगड़िया, मुकेश बादूसर, सत्या जाट, अनुराग खेड़ी, पंकज, महेंद्र, रमेश, मुकेश, हरी ढूकिया, सचिन ढूकिया, यश चौधरी, राजेश
रामू रुहेला, सुभाष ढाका, विनोद ढाका मनीष गिठाला, सोनू गिठाला, रविंद्र ढूकिया, आकाश ढूकिया, राकेश ढूकिया, विकास ढूकिया, कमल सैनी आदि मौजूद थे।