Download App from

Follow us on

लाडनूं से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ब्लाॅक स्तर का पैनल तैयार, रामूराम साख, लियाकत अली और मुकेश भाकर के नाम शामिल

लाडनूं से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ब्लाॅक स्तर का पैनल तैयार,

रामूराम साख, लियाकत अली और मुकेश भाकर के नाम शामिल

लाडनूं। लाडनूं के दोनों ब्लाॅक की कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से एक बैठक बुलाई जाकर विधानसभा चुनाव लड़ने के आकांक्षी दावेदारों से आवेदन प्राप्त किए गए और उन्हें सूचीबद्ध किया जाकर तैयार पैनल यहां से भिजवाए गए हैं। इस ब्लाॅक स्तरीय पैनल में रामूराम साख, लियाकत अली व मुकेश भाकर के नाम सम्मिलित हैं। यह बैठक पीसीसी से यहां लगाए गए विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गगन वरडीट की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दोनों ब्लाॅक अध्यक्ष जयराम बुरड़क व कानाराम मेहला उपस्थित रहे व अपनी निगरानी में पैनल तैयार किया। इस पैनल के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामूराम साख के पिछले काफी सालों ने लगातार संगठन की सेवा करने, समाजसेवा के विभिन्न कार्यों के माध्यम से सीधे आमजन से सम्पर्क रखने एवं विगत तीन चुनावों के दौरान भी टिकट मांगे जाने की दावेदारी रखने और फिर पार्टी के लिए कार्य करना भी आधार रहा है। लियाकत अली पूर्व में पीसीसी सदस्य रह चुके और 2008 में कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ चुके हैं। मुकेश भाकर वर्तमान में कांग्रेस के विधायक हैं।

जिला स्तर पर जाएंगे तीनों आवेदकों के आवेदन

यह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को यहां बस स्टेंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से टिकट प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से प्राप्त आदेशों की अनुपालना में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कुल तीन दावेदारों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी कार्रवाई लिखी जाकर उन्हें जिला स्तर पर भिजवाया गया है।

जिला स्तर पर स्वीकृत करने के बाद भेजे जाएंगे प्रदेश को

प्रदेश चुनाव समिति के निर्णय के अनुसार 25 से 27 अगस्त तक सभी जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रदेश चुनाव समिति के दो सदस्य सामूहिक रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बैठक में विधानसभावार कम से कम तीन एवं अधिकतम पांच आवेदकों का पैनल तैयार कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से प्राप्त सभी आवेदनों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 30 अगस्त तक आवश्यक रूप से जमा करायेंगे। यहां आयोजित की गई इस ब्लाॅक स्तरीय बैठक में प्रभारी गगन वरडीट व ब्लाॅक अध्यक्ष जयराम बुरड़क व कानाराम महला के अतिरिक्त विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति के प्रधान हनुमानराम कासनिया, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खांन, मुनान बिसायती, रामचन्द्र साख, परसराम बैंधा, पन्नाराम भामूं, याकूब, शौकत अली, कैलाश निठारवाल, श्रीचंद चन्देलिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पर्यवेक्षक को सौंपे सभी क्रमवार आवेदन

इस बैठक के बाद यहां इस बात को लेकर चर्चाएं खासी तेज हैं, कि मौजूदा विधायक मुकेश भाकर को तीसरे नम्बर पर और रामूराम साख को इस पैनल में पहले नम्बर पर शामिल कैसे किया गया। इसे लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। इस बारे में ब्लाॅक अध्यक्ष जयराम बुरड़क ने दैनिक भास्कर को बताया कि पर्यवेक्षक गगन वर्डीकर की अध्यक्षता में बैठक की जाकर आवेदन लिए गए, जिनमें तीन आवेदन प्राप्त हुए। ये तीनों ही आवेदन जिला कार्यालय में पहुंचाने के लिए पर्यवेक्षक को दे दिए गए हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy