बीआरओ के डिप्टी डीजी आशुसिंह ने थेबड़ी में संत नारायण राम की प्रतिमा के अनावरण समारोह में की शिरकत,
लाडनूं क्षेत्र के सबसे चर्चित चेहरे हैं आशुसिंह लाछड़ी
लाडनूं। डीडवाना के पास थेबड़ी गांव में कर्नल नन्दकिशोर ढाका परिवार द्वारा किए गए संत नारायणराम जी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में अतिथि के रूप में सड़क सुरक्षा संगठन (बीआरओ) के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी ने शामिल होकर संत के प्रति श्रद्धा-भावों की अभिव्यक्ति दी और महान आत्माओं की स्मृति को सदैव बनाए रखने के सद्प्रयासों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि आशुसिंह लाछड़ी लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के दावेदार हैं और क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। वे लगातार क्षेत्र में लगभग हर सार्वजनिक समारोह में ससम्मान आमंत्रित किए जाते हैं और वे सभी स्थानों पर पहुंच कर जनसेवा के भावों को प्रकट करने के साथ ही लोगों की त्वरित सहायता भी कर रहे हैं। यही कारण है कि आशुसिंह लाडनूं क्षेत्र के सबसे चर्चित चेहरे बन कर उभरे हैं। उन्हें कर्नल ढाका द्वारा समारोह में आमंत्रित किए जाने को इस चुनावी दौर में विशेष अर्थों में देखा जा रहा है।
पूर्वजों की धरोहर बनाए रखें
थेबड़ी में संत की प्रतिमा का अनावरण पूर्ण विधि-विधानपूर्वक किया गया। संत नारायणराम आयोजक कर्नल नन्दकिशोर ढाका के पिता थे। इस अवसर पर समारोह में पूर्व मंत्री सीआर चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वजों की धराहर को बनाए रखना और उसे आगे बढाना ही नई पीढी का दायितव होता है। उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ आगे आने की आवश्यकता बताई। सांसद सुमेधानन्द ने कहा कि लोग उसी को याद करते हैं, जो अपने जीवन को परोपकार में लगाता है। गांव और गरीब के विकास के लिए आगे आने के लिए उन्होंने आह्वान किया। इस अवसर पर कर्नल नन्दकिशोर ढाका ने अपने पिता संत नारायणराम के जीवन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में तेजा गायन की प्रस्तुति भी दी गई।
ये सब अतिथि रहे उपस्थित
इस प्रतिमा अनावरण समारोह में अन्य अतिथियों में सांगलिया धूणा धाम के प्रतिनिधि केशवदास महाराज, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चैधरी, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द, डीडवाना से भाजपा प्रत्याशी रहे जितेन्द्र सिंह जोधा सांवराद, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, विधायक मोहनराम चैधरी आदि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर आशुसिंह लाछड़ी सहित अतिथियों का स्वागत-सम्मान कर्नल नन्दकिशोर ढाका द्वारा साफा, दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न प्रदान करके किया। उन्होंने पंजाब से आकर समारोह में सम्मिलित हुए फौजियों का सम्मान भी किया। समारोह में कर्नल दीप सिंह, कर्नल रविन्द्र सिंह, कर्नल मदन सिंह जोधा, पूर्व एसपी आईदान रेवाड़, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, पूर्व प्रधान गुलाराम ढाका, प्रधान ओमप्रकाश लील, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाघ्यक्ष डा. रजनी गावड़िया, भाजपा नेता श्यामप्रताप सिंह रूंवा, भाजपा के मौलासर मंडल अध्यक्ष श्री किशन भींचर, मंजू कंवर, प्रवीण पुरोहित आदि प्रमुख लोग शामिल हुए।