बालसमंद में रेलवे लाइन के पास ही मिला बीएसएफ जवान का शव,
छुट्टी लेकर गांव जाते समय चलती ट्रेन से गिरा था जवान
लाडनूं। तहसील के ग्राम बालसमंद में रेलवे लाइन के समीप एक बीएसएफ के जवान के शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई। आरपीएफ की सूचना पर थाना अधिकारी शंभू सिंह शेखावत व हेड कांस्टेबल इकबाल खान मौके पर पहुंचे। मृतक के पास से मिले पर्स व मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार गौड़ पुत्र रामचंद्र निवासी मदनपुर थाना यूपी के रूप में हुई। ‘टीम हारे का सहारा’ के संयोजक श्याम सुंदर, विनोद सेन, अशरफ खान व कांस्टेबल साकिर ने मृतक के शव को लाडनूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हेड कांस्टेबल इकबाल खान ने बताया कि बाड़मेर से हावड़ा चलने वाली पैसेंजर ट्रेन से मृतक धर्मेंद्र कुमार अपने घर जा रहा था, इस दौरान वह बालसमंद के समीप चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक धर्मेंद्र 108 बटालियन डाबड़ा जिला जैसलमेर में तैनात था, जो कि गुरुवार को ही 15 दिन की छुट्टी लेकर जैसलमेर से अपने गांव जा रहा था। खान ने बताया कि मृतक के परिजन व बटालियन में इस संबंध में सूचना दे दी गई है,उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।