’मंदिर स्वच्छता अभियान’ के तहत भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ा व टीम ने श्रमदान कर की मंदिरों की सफाई
लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान पंचायत समिति लाडनूं के सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा के नेतृत्व में क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्लान पर 14 से 22 जनवरी तक (अयोध्या में प्रभु श्रीराम प्रतिमा की स्थापना होने तक) अपने नजदीक के सभी देवस्थलों और तीर्थस्थलों पर श्रमदान कर उन्हें स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करने और इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की प्रेरणा के साथ इस उत्सव को महोत्सव मान कर लाडनूं भाजपा की टीम ओमप्रकाश बागड़ा द्वारा ”मंदिर स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम कसूम्बी के बालाजी मंदिर में पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लाडनूं ओमप्रकाश बागड़ा के नेतृत्व में भाजपा टीम के अनिल पिलानिया, प्रेमसुख शर्मा, पुजारी चतुर्भुज शर्मा, विनोद पिपलवा, दिनेश शर्मा, श्रीकांत चोटिया आदि ने साथ मिल कर मंदिर की साफ-सफाई के लिए श्रमदान में हिस्सा लेकर लिया। इसके तहत उन्होंने 15 जनवरी को शाम 4 बजे बालाजी मंदिर परिसर में बागड़ा के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी सहयोगी जनों को बागड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आसपास के सभी धार्मिक स्थानों पर साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया और संकल्प दिलाया कि धार्मिक स्थलों की सफ़ाई के प्रति सदैव सजग रहेंगे और पूरा ध्यान रखेंगे।