मूंडवा के सर्वोदय इंटरनेशनल अकेडमी में विद्यार्थियों को दी समारोह पूर्वक विदाई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्थानीय सर्वोदय इंटरनेशनल अकेडमी में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को समारोह के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गाराम डूडी ने बताया कि 21 मार्च को शुरू होने वाली परीक्षा को सभी एक उत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन भी किया और कहा कि बिना किसी डर व दबाव के परीक्षा देने पहुंचें। इस अवसर पर सभी बच्चों ने भाव-विभोर होकर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं से स्नेह मिलन के साथ जीवन के नये सपनों की प्रेरणा के साथ परस्पर पुष्पमालाएं पहनाई। इस मौके पर खुशहाल चौधरी, पूजा, नीलम, सुनीता, सोहिल, गरिमा शर्मा आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने स्मृति चिन्ह भी विद्यालय को समर्पित किए।