बच्चों ने खेली अबीर-गुलाल के साथ फूलों से होली
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्थानीय संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को होली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व फूलों से होली की मस्ती की। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने रंगों के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का प्रतीक है। हम सभी लोगो को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना एवं आपसी गिले-शिकवे दूरकर इस पर्व को मनाना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चो को घर पर सुरक्षित होली खेलने के बारे में बताया।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कर जमकर आनंद लिया। बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अबीर-गुलाल उड़ाकर होली उत्सव मनाया। कार्यक्रम में निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, घनश्याम भाटी, आसिफ देवड़ा, मधुबाला पाराशर, प्रियंका भाटी, भारती शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर ने होली की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित होली खेलने की अपील की।