विद्युत विभाग के बकाया बिल 31 मार्च तक एक साथ जमा कराने पर मिलेगी छूट
कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)।.बिजली विभाग का इन दिनों बकाया वसूली अभियान जोरों पर है। विभाग बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट रहा है। बकाया वसूली शत प्रतिशत हो इसके लिए बिजली विभाग ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कराया है उन्हें अप्रैल से मिलने वाली फ्री यूनिट बिजली का फायदा नहीं देगा। विभाग के कर्मचारी मनसब खान ने बताया कि डिस्काॅम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर बकाया रुपयों की वसूली के लिए लक्ष्य तय किए गए हैं। निगम का विशेष अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा बजट घोषणा के अनुरूप संपूर्ण बकाया राशि जमा होने पर एक माह में 100 यूनिट व प्रति बिल 200 यूनिट घरेलू बिलों पर छूट दी जाएगी।इसके लिए कनिष्ठ अभियंता कार्यालय कुचेरा में रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा करा सकते हैं। विभाग द्वारा निर्देश दिए गए है कि ऐसे उपभोक्ता बिजली का बिल बकाया है उन्हें सरकार की इस योजना का फायदा नहीं दिया जाए, जिनका बिल जमा है उनको ही इस योजना का फायदा मिलेगा। बकाया वसूली अभियान को लेकर इन दिनों बिजली विभाग की टीम बकाया बिल की वसूली में लगी हुई है।