अवैध खनन रोकथाम के लिए सात दिवसीय विशेष संयुक्त अभियान, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश,
सभी एसडीएम करेंगे अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर रोकथाम की कठोरतम कार्यवाही
नागौर (kalamkala.in)। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशन में जिले भर में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर सात दिवसीय विशेष संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 19 मई तक संचालित किया जाएगा। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय एसआईटी के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। जिला कलक्टर पुरोहित ने पुलिस, राजस्व, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खान विभाग को सात दिवसीय विशेष संयुक्त अभियान में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपखण्ड स्तर पर स्वयं की अध्यक्षता में समिति गठित कर सम्भावित अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर रोकथाम के लिए कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही अभियानों की दैनिक रिपोर्ट खनन अभियंता नागौर को संकलित करने एवं प्रेषित करने के निर्देश दिए।