ननिहाल रींगण में आज मनाएंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा अपना जन्मदिन,
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी होगा
लाडनूं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 1 अक्टूबर रविवार को तहसील के ग्राम रींगण बाएंगे। रींगण गांव में उनका ननिहाल है, जहां वे अपना जन्मदिन मनाएंगे। इस अवसर पर वहां रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर वे ग्राम पंचायत रींगण में राज्य सरकार द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन व लोकार्पण सामारोह की अध्यक्षता विधायक मुकेश भाकर करेंगे। ग्राम पंचायत रींगण के रिडमलास गांव में नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भामाशाह कानाराम भाकर व हनुमानराम भाकर द्वारा निर्मित प्रधानाचर्य कक्ष तथा बोदूराम बेंधा द्वारा निर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे। ग्राम रींगण के उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान, खेल मैदान की चारदीवारी, भामाशाहों द्वारा निर्मित कक्षा-कक्षों, समसा द्वारा निर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण एवं उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर डीडवाना के विधायक चेतन डूडी, सुजानगढ के विधायक मनोज मेघवाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, पीसीसी महासचिव पूसाराम गोदारा, लाडनूं पंचायत समिति के प्रधान हनुमानाराम कासनिया, नगर पालिका लाडनूं के पालिकाध्यक्ष रावत खान आदि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडनूं विधायक मुकेश भाकर करेंगे।
