लाडनूं । श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज में रविवार को आयोजित राजस्थान ओपन इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कुल 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 8 वर्ष वर्ग की प्रतियोगिता में कनिष्का भोजक विजेता रही जिसे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ कनिष्का के पिता पार्षद राजेश भोजक माता वंदना भोजक है पार्षद भोजक ने बताया बेटीयो को अपनी सुरक्षा के खुद को निर्भर रहना होगा ताकि हर खतरे से अपनी सुरक्षा कर सके। उन्होंने बताया कि कनिष्का रुची कराटे में थी और वह अपनी रूचि अनुसार आगे बढ़ गोल्ड मेडल हासिल कियाहै। बेटीयां गोल्ड लाने पर मुरलीधर सोनी, सुमित्रा आर्य, ओमप्रकाश मोयल, सुरेश खिंची ने कनिष्का को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
