लाडनूं में अनूठी पहल की सुरुवात
कचरे से खंडित मुर्तिया, फटी भगवान की तस्वीर व भगवान की फोटो लगे वैवाहिक निमंत्रण पत्र को विधिवत वितसर्जित करेगी “भावना”
कूड़े कचरे में भगवान की तस्वीर देख मन विचलित हुआ तो सुरु की अनूठी पहक
अब हर वार्ड से युवा टीम को जोड़कर करेंगे काम
मम्मी मेरे हाथ से कृष्ण भगवान की फोटो फट गई है ,,क्या करूँ ?
विस्मय भाव से बच्चे ने अपनी मम्मी से पूछा । माँ ने कहा , ” बेटा इसे एक थैली में डाल के कमरे में रख दे ,,ओर भी थोड़ा सामान पड़ा है अभी , तेरे पापा से कहूँगी कि इस सारे सामान को पीपल के पेड़ में डाल दे कही ”
बच्चे ने कहा ” माँ , मेने कई बार देखा है कि आवारा पशु उस सामान को बिखेर देते है और हमारे भगवान की तस्वीरे इधर उधर बिखर जाती है ”
” क्या कर सकते है बेटा , कोई तालाब या नदी भी नही है यहां , नही तो हम ये सब उस मे प्रवाहित कर देते ” माँ ने अनबना सा मुँह बनाकर जवाब दिया ।
दोस्तों , ये कहानी किसी एक घर की नही करीबन सारे घर की है
।
आज हम जाने अनजाने जिस भगवान को हृदय में बिठाकर रखते है उनको खंडित होने पर कुछ ही पल में कचरे में फेंक देते है । सारे पीपल के पेड़ भरे पड़े है ऐसी तस्वीरों से , मूर्तियों से या परमात्मा के प्रतीक चिन्हों से । कभी कुछ प्रोडक्ट्स पर भी हमे अपने भगवान की तस्वीरें मिल जाती है ,,काम आने के बाद खाली वेपर यू ही कचरे के ढेर में डाल दिये जाते है 😔 ।
इसी दुखद भावना को प्रेरणा में लेकर लाडनूं नगर में एक संस्था बनाई गई है , जिसका नाम “भावना” है । ये भावना संस्था लाडनू नगर में सभी स्थलों से, फेंके गए, परमात्मा के सभी खंडित प्रतीक चिन्हों ,तस्वीरों , मूर्तियों एवं अन्य को एकत्रित करके उनका विधि पूर्वक निस्तारण करेगी । आप प्रबुद्ध जनों को भी कही फटी तस्वीर या अन्य ऐसा ही कुछ दिखाई दे तो हमे सूचित करें ,,आप के घर मे भी कुछ ऐसा सामान पड़ा हो तो हमे बताये , हम उन्हें एकत्रित करेंगे पर यू कचरे के ढेर में फैंककर अपने परमात्मा का अपमान नही करे । 🙏
आइये ,सभी ये संकल्प ले कि परमात्मा की सभी खंडित प्रतिमाओं और तस्वीरों को इधर उधर ना फेंककर संस्था को सूचित करेंगे और आप सभी इस पुनीत कार्य मे सहभागी बनेंगे, धन्यवाद 🙏
अगर कोई व्यक्ति संस्था से मन से जुड़ना चाहता है तो मुझसे संपर्क करे ।
लाडनूं नगर सेवक कमल सोनी,
9460110190
