पार्षद ने की अवैध निर्माण की शिकायत,
शहर भर में सभी जगह चल रहे हैं अवैध निर्माण
लाडनूं। शहर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर नगर पालिका की अनुमति के बिना आवासीय स्वीकृति की आड़ में गैर आवासीय निर्माण अवैध रूप से किया जाने पर पार्षद ने उसकी शिकायत नगर पालिका में करते हुए जांच की मांग की है। पार्षद अनिल सिंघी द्वारा नगर पालिका को दी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि तेली रोड के व्यस्ततम एवं संकरे मार्ग पर आवागमन में परेशानी रोजमर्रा की बात है, इसके बावजूद यहां गली नंबर 13 के कॉर्नर पर मुख्य सड़क पर नगर पालिका से आवासीय स्वीकृति की आड़ में गैर आवासीय दुकानों का अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। इससे नगरपालिका को राजस्व की हानि होने के साथ ही आम नागरिकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। पार्षद ने नगर पालिका के अधिकारियों से इस निर्माण कार्य की जांच करके शहर में इस तरह से चल रहे अन्य अवैध निर्माण कार्यों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि पूरे शहर में इसी प्रकार के विभिन्न निर्माण कार्य लगभग सभी वार्डों में चल रहे हैं और नगर पालिका उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।