सांगलिया धूणी पर तीन संतों की बरसी व समाधि पूजन कार्यक्रम 4 व 5 फरवरी को
सांगलिया धूणी पर तीन संतों की बरसी व समाधि पूजन कार्यक्रम 4 व 5 फरवरी को
लाडनूं। अखिल भारतीय सांगलिया धूणी पर आगामी 4 व 5 फरवरी को बरसी व समाधि पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भक्त कालूराम गैनाणा ने बताया कि भक्त लादू दास महाराज की 58वीं बरसी, संत भगतदास महाराज की 19वीं बरसी एवं संत बंशीदास महाराज की 6ठी बरसी के अवसर पर यह सत्संग, समाधि पूजन व प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संत खींवादास सांगलपीठ शिक्षण व अनुसंधान संस्थान, बाबा खींवादास पीजी काॅलेत संागलिया एवं बाबा खींवादास डिफेंस एवं स्पोर्टस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में एवं अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर संत ओमदास महाराज के सान्निध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में 4 फरवरी शनिवार को सम्पूर्ण रात्रि चलने वाला सत्संग समारोह आयोजित किया जाएगा। अगले दिवस रविवार 5 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर समाधि पूजन व प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। गैनाणा ने बताया कि इस अवसर पर लाडनूं क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्तजन संागलिया पहुंचेंगे।