सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल जयपुर में मिला
लाडनूं। सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर लाडनूं, जसवंतगढ़, सुजानगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में विभिन्न अधिकारियों से भेंट करके ज्ञापन भेजे। सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में शासन सचिवालय में मुख्य सचिव उषा शर्मा, संयुक्त सचिव राकेश शर्मा व उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष राम लुभाया के अलावा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेधवाल आदि से मुलाकात कर सुजला को जिला बनाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री के ओएसडी हनुमान ढाका से भी इस सम्बंध में वार्ता की गई। सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मो. मुश्ताक खान कायमखानी के नेतृत्व में सुजलावासियों के एक प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयराम बुरड़क, हरीश मेहरडा, भंवरलाल पांडर, नन्दकिशोर स्वामी जसवंतगढ़, जनहित संघर्ष मोर्चा सुजानगढ़ के संयोजक राम कुमार मेधवाल, पार्षद सराज खां सुजानगढ़, बनवारी लाल बिजारणीया, शिवजी तिवारी, दीपक टेलर, कमल बिजारणीया, किशोर स्वामी, शिवकरण गोदारा, गुरूदेव गोदारा, ओम प्रकाश लाहोटीया, जगदेव बेड़ा, राम नारायण रूलानिया, दीनदयाल गुलेरी, जयप्रकाश बेगानी, रामचन्द्र लेगा, मुकेश माली, अशोक, महावीर खटीक, अर्पिता शर्मा सुजानगढ़, चेयरमैन रावत खां, खीवाराम घींटाला, शाहरुख खान, कैलास, दिनेश, राजेंद्र, पार्षद मुनसब खां आदि शामिल थे।
लाडनूं पालिकाध्यक्ष ने की सुजला जिला बनाने की मांग
नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र देकर सुजला क्षेत्र को जिला बनाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने अपने पत्र में बताया है कि बजट 2023-24 में विगत 17 मार्च को उन्होंने राज्य में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी, जिसमें लम्बे समय से उठ रही सुजला क्षेत्र को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं होने से सुजला के लोगों में भारी असंतोष है। इसलिए, लाडनूं व सुजानगढ़ के निवासियों की भावनाओं तथा यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुजानगढ़, लाडनूं, बीदासर व राजलदेसर तहसील व उप तहसील कातर, सालासर व निम्बी जोधां आदि क्षेत्र सहित आसपास के अन्य क्षेत्र को जोड़ कर सुजला जिला बनाने की घोषणा करावें। गौरतलब है कि विधायक मुकेश भाकर भी सुजला क्षेत्र कै जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मां करते हुए पत्र लिख चुके हैं।