नगर पालिका द्वारा जारी पट्टे के फर्जीवाड़े की जांच डीएसपी से करवाने की मांग
लाडनूं। सामाजिक कार्यकर्ता मुश्ताक खान कायमखानी ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर लाडनूं पुलिस थाने में 1 मई को दर्ज मुकदमा नं. 126 के फर्जी पट्टा प्रकरण की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच पुलिस थाने के बजाए उप पुलिस अधीक्षक वृत लाडनूं से कराने व मुल्जिमानों को सख्त कानूनी सजा दिलवाने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि इस प्रकरण में चारों मुलजिमान शातिर व क्रिमिनल हैं और इनका स्थानीय पुलिस पर प्रभाव है। इस कारण जांच में न्याय मिलने की संभावना नहीं है। पत्र में बताया गया है कि इन मुलजिमानों ने पूर्व में राशन की खाद्य सामग्री गबन सम्बंधी प्रकरण भी दर्ज था, जिसका प्रसंज्ञान कोर्ट में लेना पड़ा है। इन लोगों के विरूद्ध सन् 1980 से लेकर अब तक दर्जनों मामले पुलिस थाना लाडनूं में दर्ज हो चुके हैं तथा कई मामले न्यायालय में विचाराधीन है। उनके दबाव व प्रभाव को ध्यान में रख कर नगर पालिका से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी पट्टा जारी करवाने के मामले की जांच डीएसपी लाडनूं को दिलवाई जाए।