परवेज खान को किया पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित
परवेज खान को किया पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित
लाडनूं। बांगड़ काॅलेज डीडवाना के छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष व स्थानीय बड़ा बास निवासी परवेज खान को रैनबो चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सोशल एवेयरनेस एंड पीस युनिवर्सिटी फ्लोरिडा यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गई है। जयपुर में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई एवं डा. जितेन्द्र, सुगियोग बाबा सीधा, कर्मवीर जांगड़ा व यूनिवर्सिटी के भारतीय समन्वयक डा. अंकुर शर्मा ने परवेज खां को उपाधि का प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया। उन्हें यह मानद सम्मान कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद करने के उपलक्ष में प्रदान किया गया। उन्हें पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजे जाने पर यहां लोगों ने बधाइयां दी।