छात्र रज्जाक खां आत्महत्या मामले में धरना तीसरे दिन भी जारी, 10 फरवरी को लाडनूं बंद की घोषणा
लाडनूं। रजाक खां को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर तीन दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी व विधायक मुकेश भाकर को सौंपा है तथा प्रशासन के रवैये के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को लाडनूं बंद रखे जाने की घोषणा की है। मंगलवार से यहां उपखंड कार्यालय के सामने रज्जाक खां को न्याय की मांग को लेकर कुछ लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। सर्वसमाज की ओर से इनकी मांग है कि स्कूल के अध्यापकों की गंभीर लापरवाही के चलते स्कूल के छात्र रजाक ने गत 31 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। मृतक रज्जाक खां के परिवार के साथ न्याय करने, स्कूल के अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कराने, मृतक रजाक खां को आत्महत्या के लिए उकसाने केे दोषी अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने, मृतक रजाक के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराने व मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने के साथ ही एफआईआर सं0 32/2023 पुलिस थाना लाडनूं की जांच अजमेर संभाग के किसी अन्य निष्पक्ष उच्च अधिकारी से कराई जाना शामिल है।
ये सब पहुंचे घरनास्थल
कांग्रेस विचारधारा संगठन के महासिचव मो. मुश्ताक खां कायमखानी, भीम आर्मी के हरीश मेहरड़ा, अबरार खान, अमजद अली खां, इरफान खां, मुंशी खान, मोहम्मद अली, लियाकत खां, इकबाल खां, लियाकत अली, जाकिर खां, जाकिर क्याल, रोशन खां, अरबाज खां, महबूब खान, इमरान खां, मोहसिन, कादिर, हरिओम, बाबू खान आदि द्वारा दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि 10 फरवरी को मांगों के समर्थन में लाडनूं के बाजार बंद रखे जाएंगे और दोपहर 2 बजे बाद उपखंड कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के पश्चात धरना यथावत लगातार जारी रखा जाएगा। धरनास्थल पर गुरूवार को उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल, पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम व राजेश ढाका, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव, विधायक मुकेश भाकर, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चैधरी, सुजला काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष छगन मेघवाल आदि पहुंचे।