डीडवाना के रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय,
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक ने किया डेगाना-रतनगढ खंड के विद्युतरीकरण का जायजा
डीडवाना। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के प्रबंधक पंकज कुमार ने डेगाना-रतनगढ खंड के विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया और इस दौरान वे डीडवाना ठहरे और इस रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई घोषणा के तहत डीडवाना रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने और अमृत भारत योजना में डीडवाना स्टेशन का चयन होने के तहत विभिन्न बिंदुओं और तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अमृत भारत योजना के तहत डीडवाना स्टेशन का पुनर्विकास किए जाने और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर भी चर्चा की। इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं की भी जानकारी ली और उनके सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य प्लेटफार्म, स्टेशन मास्टर कार्यालय, प्रतीक्षालय, शौचालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
विद्युतीकरण का लिया जायजा
उन्होंने डेगाना-डीडवाना-रतनगढ़ खंड में विद्युतीकरण कार्य का जायजा लेते हुए विद्युत पोल, बिजलीघर, वायरिंग सहित अनेक तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की और विद्युतीकरण में लगे कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले सीआरएस दौरे की भी समीक्षा कर कर्मचारियों को अनेक हिदायत दी। इसके बाद डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों की समस्याएं भी जानी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर डीआरएम ने रेलवे समिति सदस्य और क्षेत्र के अनेक जागरूक लोगों ने डीआरएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर स्टेशन पर अपेक्षित सुविधाओं की मांग की। जिस पर डीआरएम ने सुविधाओं में विस्तार का आश्वासन दिया।