लोढ़सर में हुए शिविर में 101 युवाओं में किया रक्तदान
लाडनूं/सुजानगढ। लोढसर गांव में ग्रामवासियो, मारवाड़ी युवा मंच और टीम हारे का सहारा के सयुंक्त तत्वाधान में बारात भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 101 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर का उद्घाटन सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य नवरंग सीलु, दामोदर शर्मा, एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा और मंच के अन्य सदस्यों द्वारा पूजा-अर्चना करके किया गया। शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के सुभाष बरमेचा, मनोज शर्मा, विनोद सेन, योगेंद्र भोजक, वीणा भोजक, किरण शर्मा, सांवरमल जालान, हरिकिशन आचार्य, रामवतार शर्मा, महेन्द्र सिंह, विक्रम बुरडक, मनोज दीधारिया, कमल शर्मा, जगदीश ढाका ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।