पुलिस को भी नहीं बख्शा बकरी चोरों ने, रातिजोगा में महिलाएं गीत गाती रही और चोर पिकअप भर बकरियां चुरा ले गए,
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है चोरी की वारदातें
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। अब तो हद ही हो गई, चोरों की धरपकड़ करने वाली पुलिस के घरों में ही चोर धमक देने लगे हैं। चोर-पुलिस के इस खेल में इस बार चोरों ने बाजी मार ली है। लाडनूं पुलिस थाने के सिपाही गणेशाराम झूरिया और उसके पड़ोसी के यहां से पिकअप लेकर आए चोरों ने बकरियां चुरा डाली। ज्ञातव्य रहे कि लाडनूं में इसी प्रकार पिकअप वाहन से चोरी की वारदातें करने वाले चोरों की धरपकड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने की थी, लेकिन चंद दिनों बाद ही चोरों ने पुलिसकर्मी के घर को भी नहीं छोड़ा।
यह हुई थी वारदात
घटनानुसार गतरात्रि करीब 10-11 बजे के आसपास डीडवाना रोड पर स्थित ग्राम आजवा में इस पुलिसकर्मी के घर के बाड़े में बंधी बकरियां अज्ञात चोर चुराकर चुरा कर ले गए। इस पुलिसकर्मी के पड़ोस के घर से भी 2 बकरियां चोरों ने बकरिया चुरा ली। जिस समय यह वारदात हुई, उस समय महिलाएं रतिजोगा के गीत गाने में मशगूल थी। इस चोरी की वारदात की जानकारी डीडवाना पुलिस थाने में दी गई है।
महिलाएं गीत गाती रही, चोर बेधड़क पिकअप भर कर ले गए
डीडवाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आजवा गांव के लोगों ने बताया कि अज्ञात चोर पिकअप लेकर पंहुचे और लाडनूं थाने में तैनात गांव के ही पुलिसकर्मी गणेशाराम झुरिया के घर से बकरिया चुरा ले गए। पुलिसकर्मी के पड़ोस से भी चोरों ने दो बकरियां चुरा ली। खास बात यह है कि जहां बकरियां चुराई गई, उस वक्त महिलाएं रातिजगा के गीत गा रही थी, इसके बावजूद चोरों ने बिना किसी भय के इस वारदात को अंजाम दिया। आजवा गांव के निवासी मुकेश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय और शातिर हो चुके हैं। यहां पुलिस गश्त की कमी के कारण चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। खुद पुलिस वाले के घर चोरी हुई है, इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है। कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गौरतलब है कि लाडनूं क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बार-बार एक साथ दुकानों के ताले तोड़े जाने और बकरियां पिकअप भर कर ले जाने की घटनाएं हो रही है।