जीवन में विश्वास और आस्था बनाए रखनी चाहिए- संतश्री अमृतराम महाराज,
लाडनूं में रामद्वारा सत्संग भवन में चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

लाडनूं (kalamkala.in)। अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के शाहपुरा रामद्वारा के संत अमृतराय महाराज का चातुर्मास कथा वाचन कार्यक्रम लम्बे समय बाद यहां राहूगेट स्थित रामद्वारा सत्संग भवन में प्रारम्भ किया गया। चातुर्मास सेवा समिति के तत्वावधान में रामद्वारा में गुरुवार को इस चातुर्मास कथा वाचन कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत किया गया। संत अमृतराम महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा व शिव महापुराण विषय पर विस्तार से प्रवचन प्रस्तुत किया। सत्संग के दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में विश्वास और आस्था बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि आस्था ही जीवन का आधार है। आस्था से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और मनोबल होने से सर्वकार्य की सिद्धि संभव होती है।
एक सौ जनों को दी शीश दीक्षा
शुभारंभ के इस अवसर पर संत अमृतराम महाराज द्वारा 100 से अधिक श्रद्धालुओं को शीश दीक्षा प्रदान की गई। इस अवसर पर संतों व धर्मगुरुओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में चातुर्मास सेवा समिति से सीताराम गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि चातुर्मास काल में प्रतिदिन दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक रामद्वारा सत्संग भवन में धार्मिक प्रवचन, अनुष्ठान व साधना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।गुरुवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत वीणा पाठ, महाआरती व धार्मिक अनुष्ठानों के साथ की गई। इस अवसर पर रामस्नेही संप्रदाय के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। इसमें लाडनूं के शहर के अलावा अजमेर, ब्यावर, शाहपुरा, सीकर, जयपुर, किशनगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिष्य व श्रद्धालु दर्शन व सत्संग में भाग लेने पहुंचे।







