लाडनूं में खाद्य लाइसेंस शिविर का आयोजन, 51 आवेदन मिले, 25 को जारी किया लाईसेंस
लाडनूं। लाडनूं में आज खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए बनाए जाने वाले लाइसेंस को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लाडनूं के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी भी पहुंचे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर मूलचंद चैधरी ने बताया कि खाद्य सामग्री से जुड़े व्यापार करने वाले व्यापारियों का लाइसेंस बनाए गए। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग नागौर और व्यापार संघ के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने निरीक्षण किया और शिविर की जानकारी ली। शिविर में व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों एवं उपबंधों की जानकारी दी गई। शिविर मे कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 25 लाइसेंस जारी किए गए। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल मित्तल, संदीप अग्रवाल, सूचना सहायक चिराग, सहायक कर्मचारी संतोष एवं प्रेम चंद भाटी मौजूद रहे।